वक्त चलता रहता है,
बदलता रहता है॥
वक्त के साथ लोग भी चलना सिख जाते है,
बदलना सिख जाते है॥
मै भी शायद चल रही हूँ,
या शायद रुक गई हूँ॥
बदलने की कोशिश मे शायद थक गई हूँ॥
वक्त उन्ही का अच्छा साथ देता है,
जो वक्त के साथ चलते है॥
पर मै तो पीछे रह गई हूँ,शायद बहुत पीछे॥
मुझे भी आगे बढ़ना है ओरों की तरह,
मुझे भी बदलना है ओरों की तरह॥
दिल की तो आदत है,
कहीं लग जाता है तो बस लग जाता है,
पर अब वक्त नही इसके सुनने-सुनाने की॥
काश ऐसा कोई रास्ता होता,
जहाँ दिल को भी खुशी-खुशी ले जा पाती,
पर रास्ते तो दिमाग के लिए ही बनते है,
और दिमागवाले ही उसपर ठीक से चलते है॥
मुझे भी अब तेज़ी से बढ़ना होगा,
चाहे इसके लिए अपनी ही भावनाओ से लड़ना होगा॥
कोशिश है ,वक्त के पास पहुँच पाँऊ,
कोशिश नही मझे ऐसा करना ही होगा॥
क्यूंकि यही सही है, और सिर्फ़ यही सही होगा॥
बदलता रहता है॥
वक्त के साथ लोग भी चलना सिख जाते है,
बदलना सिख जाते है॥
मै भी शायद चल रही हूँ,
या शायद रुक गई हूँ॥
बदलने की कोशिश मे शायद थक गई हूँ॥
वक्त उन्ही का अच्छा साथ देता है,
जो वक्त के साथ चलते है॥
पर मै तो पीछे रह गई हूँ,शायद बहुत पीछे॥
मुझे भी आगे बढ़ना है ओरों की तरह,
मुझे भी बदलना है ओरों की तरह॥
दिल की तो आदत है,
कहीं लग जाता है तो बस लग जाता है,
पर अब वक्त नही इसके सुनने-सुनाने की॥
काश ऐसा कोई रास्ता होता,
जहाँ दिल को भी खुशी-खुशी ले जा पाती,
पर रास्ते तो दिमाग के लिए ही बनते है,
और दिमागवाले ही उसपर ठीक से चलते है॥
मुझे भी अब तेज़ी से बढ़ना होगा,
चाहे इसके लिए अपनी ही भावनाओ से लड़ना होगा॥
कोशिश है ,वक्त के पास पहुँच पाँऊ,
कोशिश नही मझे ऐसा करना ही होगा॥
क्यूंकि यही सही है, और सिर्फ़ यही सही होगा॥
मुझे आपका ब्लॉग पढ़कर अच्छा लगा | बहुत अची सोच है , पढ़कर मुझे भी सोचने पर मजबूर कर दिया | पर हमेशा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए और आपको अपना पथ मिल जाएगा |
ReplyDeleteबहुत सुंदर लिखा है आपने
ReplyDelete